Karva Chauth 2018: इस करवाचौथ पर गर्भवती महिलाएं ऐसे करें व्रत, जरूर ध्यान रखें ये बातें | Boldsky

2018-10-26 1

Important tips for expecting mothers while keeping Karva Chauth Fast during Pregnancy. Apart from this, most traditionalists believe that it is not good to break the cycle of keeping a Karva Chauth fast. This, therefore, puts an expecting mother in a dilemma of whether or not she should keep the fast.

#KarwaChauth #PregnantWoman #KarwaChauthPregnancy


करवाचौथ पर महिलाएं अपने पति की लंबी आयु और सलामती के लिए व्रत रखती हैं. इस बार करवाचौथ 27 अक्टूबर को पड़ रहा है. करवाचौथ पर दिनभर भूखे प्यासे रहने के कारण गर्भवती महिलाओं को काफी परेशानी होती है. ऐसे में वो इसे लेकर काफी पशोपेश में हैं. दरअसल व्रत पर गर्भवती महिलाओं की चिंता ये सोचकर बढ़ जाती है कि इस दौरान गर्भस्थ शिशु को किसी प्रकार की कोई तकलीफ न हो. आइए आज हम आपको बताते हैं कि गर्भवती महिलाएं किस तरह रखें करवाचौथ का व्रत ताकि उन्हें और उनके अजन्मे बच्चे को कोई परेशानी न झेलनी पड़े.